मेरी भारत यात्रा से 'एक नया इतिहास' लिखा जाएगा: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' - allinonebreakingnews

Papermag-smooth

Get all the latest news and updates on all in one news only on allinonebreakingnews Read all news including political news, current affairs and news headlines online on allinonebreakingnews today

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Stylish T-shirts

.com/widgets/.com/e/

Saturday, May 20, 2023

demo-image

मेरी भारत यात्रा से 'एक नया इतिहास' लिखा जाएगा: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड'

Responsive Ads Here

काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' ने शनिवार को कहा कि नेपाल ने इस बार की उनकी भारत यात्रा के लिए 'अच्छी तैयारी' की है और यह द्विपक्षीय संबंधों में 'नया इतिहास' लिखेगा. प्रचंड का भारत दौरा कई कारणों से तीन बार टल चुका है. सीपीएन-माओवादी सेंटर के 68 वर्षीय नेता दाहाल के पिछले साल दिसंबर में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की यह यात्रा उनकी पहली विदेश यात्रा होगी. उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस बार भारत की यात्रा के लिए अच्छी तैयारी की है. भारत ने भी यात्रा के लिए गंभीर तैयारियां की हैं, ऐसा मैं महसूस करता हूं.''

प्रचंड ने नेपाल के एक प्रमुख समाचार पत्र ‘कांतिपुर डेली' से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘इस बार मैं इस विश्वास के साथ भारत की यात्रा कर रहा हूं कि एक नया इतिहास रचा जाएगा.'' उन्होंने कहा, ‘‘इस बार, मुझे विश्वास है, नेपाल यात्रा से कुछ नया हासिल होगा. मेरा मानना है कि नेपाल-भारत संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले जाया जाएगा. नेपाल और भारत दोनों के लिए, यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और आर्थिक सहयोग के नए क्षेत्रों का पता लगाने का अवसर प्रदान करेगी.''

समाचार पत्र ने विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री के 31 मई को भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जाने की संभावना है. हालांकि, प्रस्तावित यात्रा की तारीख और यात्रा कार्यक्रम की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

‘‘प्रचंड'' से जब यह पूछा गया कि तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद उन्होंने सबसे पहले भारत की यात्रा करने का विकल्प क्यों चुना, तो उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि पहले भारत जाने की कोई कानूनी या राजनीतिक बाध्यता नहीं है, लेकिन ऐसा करने की परंपरा है, क्योंकि हमारे बीच एक खुली सीमा है और हमारे संबंध आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक निकटता और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क के कारण अनोखे हैं.''

हालांकि, प्रचंड ने 2008 में प्रधानमंत्री के तौर पर अपने पहले कार्यकाल के दौरान ‘‘पहले चीन का दौरा करके परंपरा को तोड़ा था.'' उन्होंने कहा, ‘‘कुछ समय पहले यात्रा के लिए तैयारियां की जा रही थीं, लेकिन (भारतीय पक्ष की ओर से) वहां चुनाव के कारण यात्रा को कुछ समय के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया गया था. इसके बाद मैंने उनसे कहा कि वित्त मंत्री द्वारा 29 मई को बजट पेश करने से पहले यात्रा करना संभव नहीं होगा.''

हिंदू धर्म को बढ़ावा देने के लिए कुछ नेपाली नेताओं को भाजपा द्वारा धन मुहैया कराने के संबंध में मीडिया की खबरों से जुड़े सवाल के जवाब में, प्रचंड ने कहा कि यह एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है.

प्रचंड ने कहा, ‘‘सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है और ऐसे में जब भारत की यात्रा होने वाली है, मुझे लगता है कि इस संबंध में नयी दिल्ली के साथ किसी तरह की आम सहमति बनाने की जरूरत है.''

यह भी पढ़ें-
G7 समिट के दौरान गर्मजोशी के साथ मिले पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन, एक दूसरे को गले भी लगाया
हिंडनबर्ग केस में SC एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट पर मार्केट और इंडस्ट्री के दिग्गजों की क्या है राय?



from NDTV India - Latest https://ift.tt/O5Av68u

No comments:

Post a Comment

Stylish T-shirts

.com/widgets/.com/e/

Post Bottom Ad

Pages